महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर देखें उनकी गाड़ियों की लिस्ट – तीसरी है सबसे ख़ास

डेस्क : महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं। फिलहाल वह आईपीएल में अपनी मौजूदगी जनता के आगे पेश करते नजर आते हैं। बता दें कि वह बेमिसाल विकेटकीपर और होनहार कप्तान के साथ-साथ दुनिया के नंबर वन फिनिशर भी हैं। इन सबके बाद यदि धोनी की निजी जिंदगी की बात करें तो उनको लग्जरी गाड़ियों का शौक है। ऐसे में आज हम आपके आगे धोनी की मोस्ट लव्ड और लग्जरी गाड़ियों को लेकर आए हुए हैं। यह गाड़ियां धोनी को बहुत पसंद है।

हाल ही में धोनी ने SUV खरीदी है जिसका नाम Jeep Grand Cherokee Trackhawk है। इस गाड़ी में V8 HEMI इंजन लगा हुआ है जो 707 बीएचपी पावर जेनेरेट करता है।

dhonijeep

धोनी के पास हमर-2 SUV है। यह अपने आप में एक दमदार गाड़ी है, बता दें कि इस गाड़ी का इंजन 393 बीएचपी पावर जनरेट करता है, जिसकी कीमत 75 लाख रूपए से 80 लाख रूपए के बीच है। इस गाड़ी में 6.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

dhoni hamar

धोनी के पास निसान जोंगा है। निसान जोंगा को 1 टन के नाम से भी बुलाया जाता है। बता दें कि यह निसान का 4770 सीरीज का वाहन है। इसके पास ऐसा कंट्रास्ट कलर है जिसको देखकर सभी इस पर मोहित हो जाते हैं। इस गाड़ी की खास बात यह है कि इसमें फर्निशिंग डैशबोर्ड साथ जुड़ा हुआ है और इनपुट कंसोल और एसी स्टेरिंग व्हील मौजूद है। बता दें कि निसान जोंगा में 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मौजूद है और गियर बॉक्स है।

dhoni green car

मोटरसाइकिल की बात करें तो धोनी के पास हार्ले डेविडसन, कावासाकी, यामाहा और होंडा की बाइकों का जबरदस्त कलेक्शन है। बता दें की इनमें हार्ले- डेविडसन की बाइक में 1690 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो 132 बीपीएच पावर जनरेट करता है।

harle

दुनिया की सबसे शानदार बाइक में नाम आता है हेलकैट बाइक का। हेलकैट बाइक एक क्रूज बाइक है जिनका डिजाइन आम बाइक से अलग होता है। यह बाइक लंबे सफर को तय करने के लिए इस्तेमाल की जाती है, बता दें कि इस बाइक में X132 Hellcat इंजन लगा है जो 121 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

dhonu harley

Leave a Comment