ड्रग्स मामले से हटाए गए समीर वानखेड़े, नवाब मालिक की चाल का हुआ असर – जानें नए अधिकारी का नाम
डेस्क : बॉलीवुड जगत से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। समीर वानखेड़े को आर्यन खान ड्रग्स केस से हटा दिया गया है। इसके अलावा समीर वानखेड़े के पास से 4 और केस को भी वापस ले लिया गया है। इन सभी मामलों की जांच एनसीबी की सेंट्रल टीम करेगी।

NCB के कामों की जांच करने वाली टीम दिल्ली में बैठती है। समीर अपने पद से नहीं हटाए गए हैं बल्कि वह तो अभी भी मुंबई जोन के अधिकारी बने रहेंगे। अब आर्यन के केस को संजय सिंह द्वारा संभाला जाएगा। इस वक्त समीर वानखेड़े के ऊपर कई आरोप लगे हैं। समीर वानखेड़े की भूमिका को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।

कई लोग समीर वानखेड़े के ऊपर तरह तरह के आरोप लगते नजर आ रहे हैं। एक तरफ तो इस खबर से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका लगा है वहीं शाहरुख खान और पूरे बॉलीवुड ने इस खबर से राहत की सांस ली है क्योंकि कहा जाता है कि बॉलीवुड में समीर वानखेड़े के नाम का डर बैठ गया है। बॉलीवुड के कई लोग समीर वानखेड़े के निशाने पर हैं।