शाहरुख खान ने तोड़ दी अपनी 30 साल पुरानी कसम -गौरी खान बेटे के बाद अब पति से परेशान – ये रही वजह
डेस्क : शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने अपनी 30 साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है। बॉलीवुड के सबसे बेमिसाल जोड़ी का खिताब अगर किसी को दिया जाना चाहिए तो वह शाहरुख और गौरी की होगी। इस बेमिसाल जोड़ी की शादी को 30 साल पूरे हो गए हैं। हर साल शाहरुख के घर में इस मौके पर जश्न होता है।
इस बार आर्यन की वजह से शाहरुख और गौरी ने अपनी इस परंपरा को तोड़ दिया है। शाहरुख ने अपने दोस्तों और घर के नौकरों को साफ हिदायत दी है कि वह इस मौके पर किसी तरह की कोई तैयारी ना करें, क्यूंकि वह परेशान चल रहे हैं। बेटे के गम में शाहरुख और गौरी का बुरा हाल है। उनका पूरा दिन सिर्फ आर्यन की बातों में बीत जाता है।

शाहरुख ने बेटे को बचाने के लिए पूरा दम लगा दिया है, लेकिन इस केस में अब तक उन्हें सिर्फ हार का ही सामना करना पड़ा है। जब से आर्यन गिरफ्तार हुए हैं मन्नत में मातम छा गया है, जिस घर में हमेशा खुशियों की रौनक रहती थी अब वहां सन्नाटा बिखरा पड़ा है। शाहरुख-गौरी से लेकर उनके घर के नौकर तक आर्यन को लेकर परेशान है। गौरी ने तो मीठा खाना भी छोड़ दिया है। शाहरुख भी सब काम धंधा छोड़ कर घर पर बैठकर हैं।

जब तक आर्यन नहीं लौटते तब तक घर में कोई जश्न नहीं होगा। आज आर्यन की जमानत पर फिर से सुनवाई होनी है। देखते हैं कि आज उन्हें जमानत मिल पाती है या नहीं? इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं।