Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

सालों की कमी को पूरा करने के लिए दिन रात एक करने में जुटे – Shahrukh Khan बैक टू बैक शूटिंग करके पूरी करेंगे कमी

डेस्क : बॉलीवुड के ‘किंग खान’ के मुख्य नायक के रूप में शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की आखिरी फिल्म 2014 में बुरी तरह पिट गई थी।  तब से उन्होंने चार साल में मुख्य भूमिका वाली फिल्म नहीं की है। अब मानो सालों की गंदगी से निजात पाने के लिए फिल्मों की शूटिंग में लगे हैं।  हालांकि इतने हंगामे के बाद भी शाहरुख की अगली फिल्म ‘पठान’ अगले साल जनवरी में आनी बाकी है।

शाहरुख की आखिरी सुपरहिट फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 2013 में आई थी।  उसके बाद 2013 में ‘रईस’ सुचारू रूप से चल रही थी।  शाहरुख सालों से पहले जैसी ही कामयाबी की तलाश में हैं।शाहरुख की ‘पठान’ पहले कोरोना की वजह से और बाद में आर्यन खान के ड्रग केस की वजह से लेट हुई है। उसके बाद, पोस्ट-कोरोना फिल्मों का बैकलॉग इतना बढ़ गया कि एक नई फिल्म के लिए उपयुक्त तारीख खोजने में पूरा एक साल लग गया।

हालांकि शाहरुख अभी से बड़े पर्दे पर 2014 और 2015 में आने की शूटिंग में व्यस्त हैं।  साउथ से डायरेक्टर एटली की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब उन्होंने प्रिंस हिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।  इस फिल्म में उनके अपोजिट तापसी पन्नू फीमेल लीड में हैं।  फिल्म की शूटिंग मुंबई और लंदन में होगी।

ये भी पढ़ें   दीपिका ने 10 साल बाद रणबीर कपूर के साथ शेयर किया ये वीडियो, एक्ट्रेस को क्यों आई याद?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *