शाहरुख खान ने निकाली NCB की हेकड़ी, नए वकील ने दिया मुँह तोड़ जवाब – सबको अपने तर्कों से कर दिया फेल
डेस्क : आर्यन खान के केस में शाहरुख खान ने नया पैंतरा चला है। इस पैंतरे की वजह से एनसीबी की धज्जियां उड़ गई हैं। आर्यन की जमानत पर कल बंबई हाईकोर्ट में पहली बार सुनवाई हुई थी। आर्यन का पक्ष रखने के लिए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जो दलीलें पेश की थी उसने सबको हैरान कर दिया है।

रोहतगी ने कहा कि जब आर्यन के पास ड्रग्स ही नहीं मिली तो उन्हें जेल में क्यों रखा गया है? सिर्फ 6 ग्राम ड्रग्स के आरोप में 23 साल के लड़के को जेल में कैसे बंद किया जा सकता है? इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन के दोस्त अरबाज़ के पास से जो ड्रग्स मिला है वह प्लांटेड तरीके से मिला है जिसमें आर्यन का कोई दोष नहीं है।

मुकुल रोहतगी ने आगे कहा की मैं एनसीबी पर आरोप नहीं लगा रहा हूँ लेकिन सिर्फ व्हाट्सएप चैट के आधार पर किसी को कैसे जेल में डाला जा सकता है। रोहतगी ने आरोप लगाया कि आर्यन का मेडिकल भी नहीं किया गया था। जब उनको पकड़ा गया तो वह क्रूज़ पर भी नहीं चढ़े थे। NCB ने बाकी लोगों को पकड़ने से पहले ही आर्यन को पकड़ लिया था। मुकुल रोहतगी की बातों ने कोर्ट में ऐसा समां बांधा कि एनसीबी को यह केस मुश्किल लगने लगा।

फिलहाल के लिए NCB ने इस इस केस में पूरी तैयारी कर रखी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी यानी की आज होगी। अब ऐसे में देखना यह यही की क्या शाहरुख़ के बेटे आर्यन जेल में ही रहेंगे या फिर वापस घर जाएंगे।