आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख़ की मैनेजर पूजा डडलानी ने वापस लिए 50 लाख रूपए – NCB की नाक के नीचे से हो गया इतना कुछ
डेस्क : शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने आर्यन खान को बचाने के लिए 50,00,000 रुपए दिए थे। इसके बाद उन्होंने अपने पैसों को वापस ले लिया। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया ?दरअसल इन सवालों का जवाब जब तक नहीं मिल जाता, तब तक इस केस में आर्यन के साथ-साथ शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा डडलानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इसके गवाह प्रभाकर सैल ने सबसे पहले दावा किया था कि शाहरुख की मैनेजर ने किरण गोसावी को 50,00,000 रुपए का टोकन मनी दिया था।अब सैम डिसूजा ने खुलासा किया है कि शाहरुख की तरफ से आर्यन को बचाने के लिए 50,00,000 रुपए किरण गोसावी को दिए गए थे। दरअसल जब आर्यन एनसीबी के ऑफिस में थे तो इस दौरान उन्होंने किरण गोसावी को अपनी मैनेजर पूजा डडलानी का नंबर दिया था।

किरण ने एनसीबी ऑफिस से बाहर निकलकर पूजा को फोन किया और आर्यन को लेकर 25 करोड़ की डील करने लगा, उसने कहा कि सिर्फ वही है जो आर्यन को बचा सकता है। तब पूजा डडलानी की ओर से गोसावी को 50 लाख रुपए दे दिए गए थे, लेकिन अगले ही दिन उन्हें यह लगने लगा की उनके साथ धोखा हो रहा है।

पूजा को लगने लगा की किरण गोसावी उनके पैसे लूट रहा है, इसलिए उन लोगों ने दबाव बनाकर गोसावी से 38 लाख रुपए वापस ले लिए। यह सारी बातें उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में की हैं। किसी को यह पता भी नहीं चला और NCB के नाक के नीचे यह पूरी डील होती रही। इसमें समीर वानखेड़े का नाम जोड़कर उनको फंसा भी दिया गया। फिलहाल तो पूरे मामले की जांच चल रही है, अब देखना होगा कि इन आरोपों के बाद पूजा से कोई पूछताछ होगी या फिर इस मामले को दबा दिया जाएगा।