पकिस्तान की जीत का जश्न मना रही महिला टीचर ने अब मांगी माफ़ी – बोली नौकरी वापस देदो – जानें सफाई में क्या कहा

डेस्क : राजस्थान के एक स्कूल टीचर पर जश्न मनाना भारी पड़ गया। टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन ने उसे नौकरी से निकाल दिया। स्कूल टीचर ने क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत के बाद अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीर लगा ली थी। उसका यह स्टेटस देखने के बाद कुछ लोगों ने आक्रोश जताया और टीचर की भी शिकायत की थी।

Teacher Nafisa Attari arrested for commenting in support of Pakistan  cricket team | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के समर्थन में कमेंट करने का मामला,  शिक्षिका नफीसा अटारी हुई गिरफ्तार ...

स्कूल का नाम नीरज मोदी है। यह स्कूल राजस्थान के उदयपुर में है और इस स्कूल की टीचर के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की, तब जाकर टीचर को सबक मिला। इतना ही नहीं जब पाकिस्तान की टीम भारत-पाकिस्तान का मैच जीत गई थी तो टीचर ने खूब जश्न मनाया था। जब इनसे व्हाट्सएप पर पूछा गया कि क्या आप पाकिस्तान को सपोर्ट करती हैं तो इन्होंने धड़ल्ले से कहा कि Yes

Nafisa Attari

पकिस्तान की जीत का जश्न उन्होंने मोबाइल फोन पर स्टेटस लगाकर सेलिब्रेट किया था। इसके बाद जैसे ही किसी अभिभावक ने इसे देखा तो उन्होंने इस पर टीचर नफीसा को फोन किया और पूछा कि क्या हुआ पाकिस्तान की जीत से खुश है? तो जवाब मिला हम बहुत खुश हैं।

Rajasthan: Neerja Modi school teacher Nafisa Atari, who was fired for  cheering for Pakistan, says half her family members supported the team

कई संगठनों की ओर से इस पर विरोध जताया गया और टीचर को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई। नफीसा अटारी ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है, उन्होंने कहा कि हम मैच देख रहे थे इसी दौरान हमने घर के परिजनों में दो टीम बांट ली थी। हम अपनी-अपनी टीम का जोश बढ़ा रहे थे। इसका यह मतलब नहीं है कि हम पाकिस्तान का समर्थन कर रही हैं।

इसी बीच किसी ने मुझे मैसेज कर पूछा कि क्या आप पाकिस्तान का समर्थन कर रही है क्योंकि हंसी मजाक का दौर चल रहा था इसलिए मैंने हा कह दिया। इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि मैं पाकिस्तान का समर्थन करती हूं। मैं एक भारतीय हूं और भारत से प्यार करती हूं। बाद में मैंने खुद एहसास किया कि यह गलत हो गया। अब मैंने स्टेटस हटा लिया है।

Leave a Comment