Viral Video : जब नाचते हुए स्टेज पर गिर पड़ी सपना चौधरी – तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
डेस्क : सपना चौधरी इस वक्त पूरे भारत में फेमस हो चुकी हैं, बता दें कि वह पहले लोकल ऑर्केस्ट्रा में डांस किया करती थी। हरियाणा में उन्होंने खूब वाहवाही अपने डांस के माध्यम से बटोरी है। बता दें कि वह हरियाणा के नजफगढ़ इलाके से प्रचलित होती चली गई और आज उन्हें विश्व भर के लोग बड़े-बड़े टीवी मंच पर बुलाते हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना धूम मचती नजर आ रही हैं।
जब भी लोग सपना चौधरी के डांस देखते हैं तो वह उत्तेजित हो जाते हैं, बता दें कि सपना चौधरी आज भी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जान है। ऐसे में सब लोग सपना चौधरी के ऊप्स मोमेंट का वीडियो देखते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी जैसे ही गिरती हैं वैसे ही वह उठ खड़ी हो जाती है। वह तुरंत अपने होश संभाल कर दोबारा से डांस करने लगती हैं। सपना की फुर्ती को देखकर सभी फैंस हैरान रह जाते हैं। वहां पर मौज़ूद सभी लोग अचानक ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल जगमग कर देते हैं।
सपना चौधरी ने अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू के साथ गुपचुप तरीके से 2020 में शादी कर ली थी। उनका अफेयर एक लंबे समय से चल रहा था। सपना चौधरी ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक समय ऐसा था जब सपना चौधरी मुंह छुपाकर रात में डांस करने जाया करती थी, तब लोग उनको सड़क पर चलते हुए छेड़ देते थे। यह जानकारी उन्होंने आज तक तो दिए गए इंटरव्यू पर बताई है। उनके पति वीर साहू भी हरियाणवी गायक और एक्टर है। सपना चौधरी अपने पति के साथ जिंदगी इंजॉय कर रही है।