डेस्क : देश की जानी मानी फैशन डिजाइनर और एक्टर एक बार फिर ट्रोलिंग के कटघरे में आ गईं हैं वैसे तो आप सभी उनसे परिचित होंगे हम बात कर रहे हैं मंदिरा बेदी की जिनको आपने टीवी पर हंसते खिलखिलाते देखा होगा , लेकिन अब उनकी जिंदगी को लेकर फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है आइए जानते हैं आखिर ट्रॉलर्स उनके पीछे क्यों पड़ गए?

सोशल मीडिया पर बिंद्रा ने अपने क्लोज फ्रेंड आदि के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो और उनके मित्र अपने जन्मदिन के अवसर पर swimming pool में नहाते और मस्ती करते दिखाई दे रहेंसोशल मीडिया पर कॉमेंट्स की कतार तब और लंबी हो गई जब उन्होंने कैप्शन में अपने मित्र को बधाई देते हुए लव यू लिख दिया साथ ही ये भी कहा कि तस्वीरें हमारे तुम्हारे रिश्ते में कितनी गहराई है ये तस्वीर मात्र से ही पता चल रहा है।

इसी फोटो ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को एक नया तड़कता फड़कता मुद्दा दे दिया ।आपको बता दें कि बिंद्रा के पति की मौत हुए लगभग जून में 1 साल होने वाला है पिछली साल जून में हुई थी उनकी मौत ।इसी को देखते हुए एक यूजर ने तो उन्हें उनके नए पति की बधाई तक दे डाली साथ ही एक ट्रोलर ने लिखा लगता आप अपनी नए पति के साथ पुराने पति की मौत की खुशी मना रही हैं ।इसी तरह से तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने बिंद्रा को खूब ट्रोल किया।