13 लाख लोगों को बड़ा झटका, आपके घर पहुंचेगा 10-10 हजार का चालान, जानें – क्यों?

डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में अभी तक अपने वाहनों के प्रदूषण जांच नहीं कराने वाले अब E-चालान के लिए तैयार रहें। दिल्ली परिवहन विभाग अगले सप्ताह से नोटिस के बाद लोगों को घर बैठे ही E-चालान भेजेगी। इस चालान को भरने के लिए ई-कोर्ट का गठन भी किया जा रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह ई-कोर्ट के गठन की भी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उसके बाद सम्बंधित लोगों को ई-चालान जारी किया जाएगा।

देश की राजधानी दिल्ली में अभी 13 लाख से अधिक वाहन मालिक ऐसे हैं जिन्होंने अपने वाहन के प्रदूषण की जांच नहीं कराई है। ऐसे वाहनों को चिन्हित करते हुए परिवहन विभाग रोजाना कुछ लोगों को नोटिस भी जारी कर रहा है। रोजाना करीब 200 से 250 नोटिस लोगो को जारी किए जा रहे हैं। खबर लिखने तक 2350 से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया जा चुका है।

सात दिनों के भीतर करानी होगी प्रदूषण जांच : ई चालान का नोटिस जारी होने या मिलने के सात दिनों के भीतर ही वाहन की प्रदूषण जांच नहीं कराई तो आपको E-चालान भेज दिया जाएगा। 10 हजार रुपये का यह E-चालान परिवहन विभाग की ओर से बनाए जा रहे E-कोर्ट के जरिये ही भरा जाएगा।

मीडिया सूत्रों की मानें तो नोटिस की प्रक्रिया 10 दिन पहले से ही शुरू की जा चुकी है। हालांकि, वाहनों का चालान अभी नहीं किया जा रहा है। इसका कारण यह हैं कि अभी तक ई-कोर्ट बनाने पर अंतिम मुहर लगी नही है। इसी सप्ताह बैठक होगी, जिसमें E-कोर्ट के गठन को लेकर चर्चा के साथ ही इसे मंजूरी भी मिल सकती है। उसके बाद ही सभी को ई-चालान जारी किए जाएंगे। एक दिन में करीब 150 से 200 चालान जारी किए जाएंगे।

Leave a Comment