भारत ने रचा इतिहास, 14 बार चैंपियन टीम को 3-0 से हराकर अपने नाम किया Thomas Cup Badminton टूर्नामेंट

डेस्क : टीम इंडिया ने थॉमस कप जीत कर किया पूरे भारत का नाम रौशन, कई बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने अंदाज में दी इस जीत पर भारतीय टीम को बधाई।बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से थॉमस कप जीत लिया है भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हरा कर भारत को विजय दिलाई ।इंडोनेशिया को हराकर पुरुष बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता थॉमस कप को पहली बार भारत ने जीत हासिल की।

india ka jhanda

इस मौके पर बॉलीवुड सितारों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। फाइनल में भारतीय टीम ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को मात दी। भारत ने फाइनल में पहले तीनों मैच जीतकर थॉमस कप जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा कप लिए हुए विनिंग मोमेंट का वीडियो।रविवार को इस मौके पर बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और एसएस राजामौली सहित अन्य हस्तियों ने खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी।जीत के तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने टीम की सराहना करते हुए ट्वीट किया, ‘भारत! भारत !! भारत .. !! #ThomasCup #TeamIndia #Proud’

india ka jhanda two

बैडमिंटन फ्रेंचाइजी ‘पुणे 7 एसेस’ की मालिक एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा, ‘ऐतिहासिक, भारत ने फाइनल में पहुँचकर थॉमस कप जीता। खिलाड़ियों को सलाम।‘अनिल कपूर ने फाइनल की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘मुझे तो विश्वास ही नही हो रहा।बधाई टीम इंडिया,एसएस राजामौली ‘आरआरआर’ के निर्देशक ने भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘भारतीय बैडमिंटन टीम की यह उपलब्धि अविश्वसनीय है, प्रतिष्ठित थॉमस कप को 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया से छीन कर घर लाने के लिए बधाई।

india ka jhanda 1

अभिनेता जावेद जाफरी ने कहा 1983 क्रिकेट विश्व कप की जीत हुई थी, ‘भारतीय बैडमिंटन ने आज इतिहास बना दिया है। थॉमस कप की पहली जीत को वही करना चाहिए जो 1983 विश्व कप जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के लिए किया गया था। यह खिलाड़ी खुशियां deserve करते हैं क्योंकि कहीं न कहीं फैंस के बड़े वर्ग से दूर रहते हैं। बधाई टीम’माधवन लिखते हैं, ‘ऐतिहासिक, भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, जीता थॉमस कप।‘

Leave a Comment