शानदार! Air Force पायलट पिता-बेटी की जोड़ी ने साथ में उड़ाया फाइटर जेट, रचा दिया इतिहास….

डेस्क : अब पिता को गर्व होता है जब उसके बच्चे कुछ अच्छा और नेक काम कर जीवन में आगे बढ़ता है। बीते दिन कुछ ऐसा ही काम सामने आया है जिसपे न सिर्फ एक पिता को बल्कि पूरे देश गर्व हो रहा है। वायुसेना की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है या कह लीजिए की इस पिता पुत्री की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। दरअसल, वायुसेना की विज्ञप्ति के अनुसार, एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी, फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने कर्नाटक के बीदर ने एक हाक-132 विमान की उड़ान एक साथ भरी। मालूम हो ये उड़ान 30 मई को भरी गई थी। भारतीय वायुसेना के स्वर्णिम इतिहास में ये पल हमेशा के लिए यादगार बन गया है और इतिहास के पन्नो में भी दर्ज हो गया है। यह पल आने वाले समय में हर किसी को गर्वान्वित महसूस कराएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ख़बर : एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये पिता पुत्री की वो तस्वीर है जिसमें दोनों फाइटर प्लेन के समक्ष पोज देते नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनो की खुशी चेहरे साफ झलक रही है। इनकी ये वायरल तस्वीर से लोग बहुत प्रेरित हो रहें हैं। लोगों ने इस पोस्ट को खूब शेयर किया है और इसे गर्व से सीना चौड़ा कर देने वाला पल भी बताया है।

वायुसेना ने भी जारी किया बयान : इस यादगार लम्हें पर वायुसेना ने भी बयान जारी किया है। वायुसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि “एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने 30 मई को कर्नाटक के बीदर ने एक हाक-132 विमान की उड़ान भरी थी। पिता पुत्री की जोड़ी ने हाक-132 में उड़ान भर कर इतिहास रच दिया है।” वायुसेना ने आगे कहा, “भारतीय वायुसेना के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि पिता और उनकी पुत्री ने किसी मिशन के लिए एक ही लड़ाकू विमान में उड़ान भरी हो। यह एक ऐसा मिशन था वे दोनों महज पिता पुत्री नहीं थे, वो दोनो साथी थे। वो दोनो एक दूसरे के सहयोगी थी, विंगमैन थे जिन्हे एक दूसरे पर भरोसा था।”

Leave a Comment