Deoghar Airport से हवाई यात्रा की बुकिंग शुरू, जानिए- कितना है किराया और कितने बजे की होगी फ्लाइट..

डेस्क : झारखंड में बाबा बैजनाथ की नगरी से देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) के द्वारा झारखंड को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। देवघर एयरपोर्ट पर का उद्घाटन 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद यहां से हवाई यात्राएं शुरू हो जाएंगी। जिसके लिए बुकिंग अभी से शुरू कर दी गई है और लोगों ने अपनी सीट फिक्स भी कर ली है। देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए टिकट तो बुक होना भी शुरू हो गया है।

हर 10 मिनट में होगा सफर : टिकट की बुकिंग एक्जिंगो बुकिंग साइट (https://www.ixigo.com/)पर की जा रही है. देवघर एयरपोर्ट से 12 जुलाई की शाम 4:00 बजे इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E7946 कोलकाता 5:10 पर पहुंचेगी. देवघर के लिए DGH का कोड दिया गया है. देवघर से कोलकाला की टिकट 3231 रुपये है. इंडिगो की उड़ान को देवघर से कोलकाता तक पहुंचने में लगभग 1 घंटा 10 मिनट का समय लगेगा.

https://twitter.com/DGHAirport/status/1542921776014905345?s=20&t=GDjnjoaRRN34ZZNgFNcm1w

2500 मीटर का है रनवे : देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह बन चुका है देवघर एयरपोर्ट में 25 सौ मीटर का रनवे तैयार किया गया था। एयपोर्ट की शुरूआत से पहले इंडिगो फ्लाइट का ट्रायल किया जा चुका है. इसके बाद फाइनल टेस्ट भी किया गया था। देवघर एयरपोर्ट की शुरू होने के बाद देश और विदेश से यात्री हवाई मार्ग से देवघर पहुंच पाएंगे।

12 जुलाई को उद्घाटन : देवघर एयरपोर्ट की शुरूआत से देश-विदेश और आसपास के इलाकों को लोगों को बहुत ही लाभ मिला है, इसका उद्घाटन 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे इसीलिए उनकी सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ एम्स के अस्पताल का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

Leave a Comment