Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रैन एक्सीडेंट के तीन आरोपियों की सीबीआई रिमांड हुई खत्म

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए ट्रेन एक्सीडेंट ने पूरे देश का दिल दहला दिया था। इस हादसे में करीब 300 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। ऐसे में सवाल उठता है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन था। इसी गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपीयों की गिरफ्तारी की गई थी। ओडिशा की एक विशेष अदालत ने आरोपी रेलवे अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले आरोपियों की सीबीआई हिरासत की अवधि पूरी हो गई थी।

इसी एक्सीडेंट में भारतीय रेलवे ने जिम्मेदार तीन आरोपीयों सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार को दोषी पते हर गिरफ़्तारी की गयी थी। इन तीनो आरोपियों को सीबीआई रिमांड पर 7 जुलाई को गिरफ़्तारी के बाद भेजा गया था। गिरफ्तारी के बाद स्पेशल अदालत ने सात जुलाई को इन आरोपियों को सीबीआई रिमांड पर भेजा था। जिसकी रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को सीबीआई ने उन्हें विशेष अदालत में पेश किया। जिसे बाद में चार दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। इस मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी।

आपको बता दे की इस मामले में तीनों आरोपीयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 201 (सबूत नष्ट करना) और रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत मामला दर्ज हुई है। लेकिन अभी तक सीबीआई ने इस मामले की कोई भी रिपोर्ट कोर्ट को नहीं सौंपी है। वहीं दक्षिण पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दर्दनाक दुर्घटना सिग्नल सर्किट में बदलाव में ‘चूक’ के कारण हुई है। इसके अलावा बता दें कि बीते दो जून को ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गई थी जिससे इसके ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे गए और उस डब्बे से यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस टकरा गई थी। इस दुर्घटना में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई और 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *