घर बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरिया 4 हजार रुपये प्रति टन और हुआ सस्ता, जानें – ताजा रेट..

डेस्क : अगर आप अपना घर बनाने को सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका है क्योंकि अचानक से सीमेंट और सरिया की कीमतें घटी गई हैं। बता दें कि घर बनवाने के लिए जो सामग्री की जरूरत होती है उनकी कीमतों में बहुत ज्यादा उछाल आ गया था। इसलिए बहुत सारे लोगों ने अपना घर बनाने का काम टाल दिया था और जिन लोगों ने बनाना शुरू किया था उन लोगों ने या तो बीच में काम बंद कर दिया या फिर महंगे सामान के साथ ही उन्होंने अपने घर को बनवाया।

मगर अब कीमतें पुराने रेट पर जाती नजर आ रही है। बता दें कि सरिये की कीमतें वापस कम होती नजर आ रही है। सीमेंट में भी अब नरमी का रुख देखा जा रहा है। सीमेंट बैग में ₹10 की कमी आई है। इस बीच स्टील की कीमतें भी कम होने वाली है। सरकार इस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम कर रही है। सरकार इसको लेकर एक नया प्लांट लगाने की तैयारी में है जिससे स्टील की उपयोगिता देश में ज्यादा रहेगी और इसकी कीमतें कम होना तय माना जा रहा है।

गौरतलब है कि सरिया की कीमतों में लगभग ₹7000 प्रति टन तक की गिरावट आई है। हालांकि नवंबर 2021 में 70000, दिसंबर में 75000, जनवरी में 78000, फरवरी में 82000, मार्च में 83000 अप्रैल में 78000 और मई में 71000 तक के दाम आ गए हैं। अगर मार्च महीने के रेटों से इसकी तुलना की जाए तो मई के महीने में लगभग ₹12000 प्रति टन तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

Leave a Comment