रिलीज से पहले गृह मंत्री Amit Shah देखेंगे फिल्म पृथ्वीराज, दिल्ली में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रिलीज से पहले एक जून को बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज को देखेंगे। जिसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने दी है। बता दें कि फिल्म में देश के महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दिखाया गया है। इसे लेकर चंद्र प्रकाश का कहना है कि यह हम सभी के लिए बड़े सम्मान की बात है कि गृह मंत्री भारत माता के वीर सपूत पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म को देखेंगे।

हालांकि ये फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन इस फिल्म को कोरोना महामारी के चलते रिलीज नहीं किया गया था। यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ ही कई अन्य भाषाओं में भी तीन जून को रिलीज होगी। गृह मंत्री इस फिल्म को रिलीज होने से दो दिन पहले देखेंगे।गौरतलब है कि पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी। उससे पहल यशराज फिल्म्स 1 जून को दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का विषय भारत के हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी है, जिसमें अमित शाह जी की काफी रुचि है।

उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि भारतीयों को पृथ्वीराज चौहान जैसे बहादुरों की वीरता के बारे में पता होना चाहिए, जिन्होंने लड़ाई लड़ी और मुगल शासक मोहम्मद गोरी को हराया।बता दें कि पृथ्वीराज को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म से पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वह इस फिल्म में राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नज़र आएंगी। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Comment