BJP को मिला लोजपा का साथ – अब प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे चिराग पासवान..

डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. चिराग पासवान ने कहा कि उपचुनाव में वो BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी LJP (रामविलास) ने यह फैसला लिया है कि मोकामा और गोपालगंज में BJP उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे. उपचुनाव में BJP के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए उनकी पार्टी मजबूती से प्रचार करेगी.

चिराग पासवान ने कहा है कि उपचुनाव को लेकर समय कम है. केवल 2 दिन ही प्रचार करने का समय बचा है. लेकिन कम समय में ही हमारे पार्टी के नेता मजबूती से इस चुनाव का प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस उपचुनावों में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को करारी हार मिलेगी.

अमित शाह से की थी मुलाकात : गौरतलब है कि चिराग ने कल यानी रविवार की रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. मुलाकात में बिहार की सियासत से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर खूब चर्चा हुई. चिराग की पहले भी नित्यानंद राय समेत अन्य शीर्ष नेताओं से बातचीत चल रही थी. उनकी जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी. NDA में शामिल होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि फिलहाल मैं उपचुनाव का जिक्र कर रहा हूं. उपचुनाव में BJP के लिए मैं वोट मांगने जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बाकी फैसले उपचुनाव के बाद लिए जाएंगे.

Leave a Comment