Breaking News: किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर काली स्याही फेंकी गई, जमकर चले लात-घूंसे

Desk : राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तब ही खबर मिली कि कुछ लोकल बेंगलुरु के किसान यूनियन के लोग वहां आये और किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।थोड़ी देर बाद नारेबाजी तेज़ हुई और टिकैत पर उन्हीं नारेबाजी करते किसानों में से एक किसान ने उनपर काली स्याही फेंक दी। उसके बाद वहां हंगामा बढ़ गया और आपस मे ही सब लोग लड़ने लगे, खबर यह भी मिल रही है कि एक दूसरे को ऊपर कुर्सियां भी फेंकी गई है।

यह बात जगजाहिर है कि किसानों में राकेश टिकैत के खिलाफ एक आक्रोश है इसलिए तो भारतीय किसान यूनियन ने भी इनको बर्खास्त करदिया था। अब टिकैत के ऊपर काली स्याही यह सबूत है कि इनसे कितना ज्यादा नफरत करते है इनके खुद के किसान जिनको 1 साल तक भ्रमित कर किसान आंदोलन को जारी रखा।इस घटना पर टिकैत ने कहा है कि यह सरकार की मिलीभगत से हुआ है यहां की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई।

Leave a Comment