Ticket Book: अब जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, UTS से बुक करें टिकट, बचेगा समय…

Ticket Book: देश भर में हर रोज लाखों लोग रेलवे से यात्रा करते हैं. जिसके लिए लोग एसी AC, आरएसी RAC, स्लीपर और जनरल टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कराते हैं. बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ लोगों ने इसे स्वीकारा और समय की बचत के लिए आज लोग घर बैठे ऑनलाइन मातम से टिकट बुकिंग (Ticket Book) कर ले रहे हैं.

वैसे तो ट्रेन की सभी टिकट (Ticket) आसानी से मिल जाती है. लेकिन जनरल टिकट लेना काफी मुश्किल हो जाता है. आज भी जनरल टिकट (general ticket) पाने के लिए लोग टिकट विंडो के बाहर लंबी लाइन में घंटों तक खड़े रहते हैं. लेकिन अब घंटों इंतजार न करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा UTS ऐप लॉन्च किया है. इस मोबाइल ऐप (Mobile App)के जरिए आप आसानी से जनरल टिकट बुक (general ticket book)कर सकते हैं. साथ ही प्लेटफार्म टिकट और मानसिक टिकट की भी बुकिंग आसानी से कर सकते हैं.

UTS ऐप में पंजीकरण ऐसे करें?

  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा वही अगर आप iphone यूज करते है तो आपको (Apple IOS) पर जाकर डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको ऐप ओपन करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, लिंग और जन्मतिथि डालकर साइन अप करना होगा.
  • आप चाहे तो ऐप में लिखे हुए नियम शर्तों को एक बार गौर से पढ़ सकते हैं. अन्यथा आप रजिस्टर बटन को क्लिक कर सकते हैं.
  • कुछ समय बाद रजिस्टर व्यक्ति की यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाता है.

UTS APP से कैसे करे टिकट बुकिंग

  • सबसे पहले आपको पेपरलेस या फिर पेपर टिकट (Ticket) में से एक ऑप्शन को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको जिस स्टेशन से लेकर जिस स्टेशन की दूरी तय करनी है. यानी आपको जहां तक जाना है. वहां तक के लिए ऑप्शन चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको next बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इतना सब करने के बाद आपको बुकिंग बटन पर क्लिक कर टिकट भुगतान की राशि चुकाने के लिए यूपीआई नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुनना होगा आप टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) के लिए जो माध्यम आपको अच्छा लगे उससे भुगतान कर सकते हैं.

UTS APP से टिकट बुकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • UTS APP से अगर आप टिकट बुकिंग (Ticket Booking) करते हैं. तो आपको एक बात जरूर ध्यान में रखना होगा कि, यात्रा से 3 घंटे पहले ही टिकट बुक करना होगा.
  • इसके अलावा अगर आप स्टेशन प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग (Ticket Booking) करवा रहे हैं. तो आप टिकट उस समय बुक करें जब आपकी मौजूदगी स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर के आसपास हो.
  • वहीं अगर आप इस ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग (Ticket Booking) करना चाहते हैं. तो आपको 3, 6 और 12 महीने तक की टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *