CM नीतीश कुमार बोले- ‘जनसंख्या नियंत्रण पर कानून की जरूरत नहीं’

डेस्क : देशभर की तरह बिहार में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं खुशियों के साथ मनाया गया. प्रदेश में मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया हुआ जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार का ये पहला भाषण था. और नीतीश कुमार ने इस दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

नीतीश कुमार ने कहा, ‘देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की कोई जरूरत नहीं है. बिहार में विकास के कई काम हुए हैं. और समाज सुधार के लिए भी लगातार काम हो रहे हैं. उन्होंने प्रजनन दर को कम करने के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया जाए. जनसंख्या पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं है. राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के बाद राज्य में प्रजनन दर में गिरावट आई है, जो फिलहाल 2.9 प्रतिशत हो गई है.’

आगे अपने संबोधन में कहा कि नौकरी और रोजगार पर काम होगा, 20 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में मौसम अनुकूल खेती का काम चल रहा है. प्रतिवर्ष डेढ़ लाख किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस दौरान जातीय आधारित गणना की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह काम जरूर कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें 500 करोड रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इस गणना के साथ ही साथ आर्थिक सर्वेक्षण भी कराया जाएगा. चाहे कोई किसी भी जाति का हो, सबका आकलन होगा कि कौन कितना गरीब है. आर्थिक सुधार की दिशा में काम करेंगे.

वही उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जरूरत है न्याय के साथ विकास. सरकार की कामना है कि समाज में सद्भाव और भाईचारे का माहौल बना रहे. आगे कहा कि चुनौतियों के बावजूद हमलोग प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि कब्रिस्तानों की घेराबंदी के बाद अब मंदिरों की भी घेराबंदी कराई जा रही है. मंदिरों में कभी कभार मूर्तियों की चोरी हो जाती है. घेराबंदी करने के बाद ही ऐसी घटनाओं में कमी आएगी.

Leave a Comment