संघर्ष! कभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बैग उठाया करते थे, जानें – कुली से IAS बनने तक का सफर..

डेस्क : कौन कहता है कि कामयाबी सिर्फ किस्मत तय करती है, अगर दम हो इरादों में तो मंजिलें खुद ही झुका करती हैं। बता दें कि कुछ ऐसे ही मजबूत इरादे वाले एक व्यक्ति जिसने एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम कर घर की जिम्मेदारियों के साथ ही अपनी किस्मत का फैसला खुद ही कर डाला और यूपीएससी के एग्जाम में सफलता हासिल की। हालांकि कुछ साल पहले तक कुली का काम करने वाला यह शख्स आईएएस ऑफिसर बनकर दुनिया में सफलता की नई मिसाल कायम कर चुका है।  

आपको बता दें कि अक्सर लोगों को कामयाबी न मिलने पर कई तरह की शिकायतें करते देखा होगा जिसमें ज्यादातर लोग संसाधनों की कमी को खुद के कामयाब न होने की वजह बताते हैं। उनका कहना होता है कि अगर उन्हें सारी सुख-सुविधाएं मिलतीं तो वो जीवन में कुछ बेहद अच्छा कर सकते थे। लेकिन श्रीनाथ को कभी इस बात से कोई शिकायत नहीं रही। उन्होंने आपदा को अवसर में बदलकर एक नया मुकाम हासिल कर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने कभी संसाधनों की कमी को अपने कामयाबी के रास्ते में नहीं आने दिया।  

गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने पर कुली श्रीनाथ को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा रेलवे के निःशुल्क WiFi से केरल में कुली का कार्य करने वाले श्रीनाथ के जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव आया है, स्टेशन पर उपलब्ध WiFi के उपयोग से उन्होंने तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, मैं उनकी सफलता पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। 

Leave a Comment