दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट का किराया दुबई से दोगुना – कीमत जान आपके भी होश उड़ जाएंगे..

डेस्क : बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि केंद्र सरकार की ये किस प्रकार की उड़ान योजना है। दिल्ली से दरभंगा तक की फ्लाइट का टिकट 21,420 रुपये में, जबकि दिल्ली से दुबई की फ्लाइट टिकट कुल 11,690 रुपये में मिल रहा है।

दिवाली और छठ पूजा से पहले दूसरे राज्यों में काम कर रहे बिहारियों में अपने घर आने की होड़ लगी हुई है। इस कारण ट्रेनें भी फुल हैं और फ्लाइट का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है। दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली नॉन स्टॉप फ्लाइट का किराया इस दिवाली से पहले 21 हजार रुपये से ज्यादा हो गया है। यह दुबई की फ्लाइट से लगभग 2 गुना है। नीतीश सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली से दुबई और दरभंगा के बीच 22 अक्टूबर की फ्लाइट्स के टिकट फेयर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया। इसमें दिल्ली से दरभंगा के बीच उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की नॉन स्टॉप फ्लाइट में इकनॉमी क्लास का किराया 21000 रुपये से ज्यादा दिखाया गया है। इसी दिन दिल्ली से दुबई के बीच एयर इंडिया की नॉन स्टॉप फ्लाइट का किराया लगभग साढ़े 11000 रुपये है, जबकि स्पाइसजेट के विमान में 12000 रुपये में टिकट मिल रहा है।

Leave a Comment