Deoghar Airport : यात्रियों को लेकर बाबा की धरती पर उतरा पहला विमान, ‘हर हर महादेव’ से गूंज उठा प्लेन..देखें Video

डेस्क : झारखंड वासियों के लिए आज गौरव की बात है। क्योंकि आज यानी 12 जुलाई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। अब देश के अलग-अलग क्षेत्रों से कांवरिया तीर्थयात्री बाबा की नगरी आसानी से पहुंच सके हैं। आज मंगलवार को पहली फ्लाइट कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की विमान संख्या 6E7939 सुबह 10:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना हुई। जो कि 11:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंच गयी।

आपको बता दें कि जैसी ही फ्लाइट की लैंडिंग देवघर एयरपोर्ट पर हुई। वैसे ही विमान में मौजूद सभी यात्री महादेव का नारा लगाते दिखे। जोर-जोर से “हर हर महादेव” के नारे से पूरा विमान गूंज उठा। वही, देवघर एयरपोर्ट पर पहले विमान के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने जय शिव और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दौरान उनके स्वागत के लिए खुद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सभी बड़े अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

आपको बता दें की देवघर एयरपोर्ट से फिलहाल कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे जल्द ही यहां से लोगों अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की भी सुविधा मिलने लगेगी।  400 करोड़ की लागत से 654 एकड़ में फैला देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कई मायनों में खास है। झारखंड में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बाद देवघर एयरपोर्ट राज्य का दूसरा एयरपोर्ट होगा। देवघर हवाई अड्डा झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों की सेवा के लिए विकसित किया गया है।

Leave a Comment