Shruti Sharma का 4 साल पुराना सपना हुआ साकार- 45वीं रैंक हासिल करके बढ़ाया परिवार का मान

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईएएस के लिए कुल 180 लोगों का चयन हुआ है। इसमें 72 सामान्य वर्ग हैं कोटे से 18 लोगों का चयन हुआ है। रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने पूरे देश में 45वीं रैंक हासिल की है। श्रद्धा छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता सुशील आनंद की बेटी है। रिजल्ट आते ही घर पर बधाई देने वाला का तांता है।

shruti sharma ias

श्रद्धा शुक्ला ने कहा मैं बहुत खुश हूं कि अब मुझे परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्होने कहा कि मैंने अपने दादा जी का सपना पूरा किया है। मैं टॉप टेन में नहीं आ पा पाई थी। इसके मैने promise किया मैं जब आईएएस बनूंगी, तब मीडिया मेरे घर पर इंटरव्यू लेने आएगी। यह सपना आज पूरा हो गया। श्रद्धा ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

shruti sharma two

उन्होंने कहा कि लोगों का यह एक ड्रीम होता है। मैं छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहूंगी। साथ ही नक्सलवाद भी एक बड़ी समस्या है, जिसे लेकर यूपीएससी में मुझसे सवाल पूछा गया था। श्रद्धा ने अपनी मेहनत और लगन से यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। पिता के नेता होने के बावजूद भी बेटी ने उनका नाम गर्व से रोशन कर पूरे छत्तीसगढ़ को खुशी मनाने का मौका दिया है।

Leave a Comment