अजब गजब! बुजुर्ग जिंदा में ही कर लिया अपना श्राद्ध, फिर धूमधाम से मनाई बरसी..

डेस्क : हिन्दू धर्म में मनुष्य की जब मृत्यु होती है तब कर्मकांडों के अनुसार मृत्यु पश्चात श्राद्धकर्म के बाद ही उसे मोक्ष प्राप्ति होती है. ऐसे में बिहार से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक जीवित बुजुर्ग ने पहले अपना श्राद्ध किया और अब खुद की बरसी भी धूमधाम से मनायी. मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के भरथीपुर का बताया जा रहा है.

यहां संत प्रवृति के 73 वर्षीय वृद्ध हरिश्चंद्र दास ने अपना श्राद्ध किया और फिर बरसी भी धूमधाम से मनायी. हरिश्चन्द्र दास ने बताया कि वो कबीरपंथी हैं और इस संसार और परिवार से मोह नहीं रखना चाहते, इसलिए जीते जी अपना श्राद्ध भी कर लिया. उन्होंने बताया कि हम युवावस्था से ही ये सोंचते थे कि अपना श्राद्ध खुद ही करेंगे, मरने के बाद परिजनों को परेशानी ना हो इसलिए इन कार्यों से इन्हे मुक्त भी कर दिया.

हालांकि हरिश्चन्द्र दास यह बताते हैं कि उनके परिवार और मोहल्ले के लोगों ने पहले मना किया, लेकिन बाद में सब मान गए और खुशी-खुशी इस कार्यक्रम में शामिल भी हुए. हरिश्चन्द्र दास के 2 पुत्र एवं 4 पुत्रियां हैं. सभी विवाहित हैं उनकी पत्नी परिवार के साथ ही रहती हैं. बेटे बाहर मजदूरी करते हैं. उनका कहना था कि वह अपने परिवार एवं अपने बच्चों के लिए बोझ बनकर जाना नहीं चाहते थे इसीलिए उन्होंने अपना श्राद्ध कर्म 15 नवंबर 2021 को ही कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *