रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी ख़बर, थके हुए यात्रियों के लिए रेलवे की जबर्दस्त सर्विस

Indian Railway यात्रियों के सुविधाओं लिए हमेशा काम करने वाली भारतीय रेलवे अब पैसेंजर्स को बड़ी खुशखबरी देने वाली है। यात्री सुव‍िधाओं पर यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए रेलवे अब नई सर्विस शुरू करेगी। इस सर्व‍िस के शुरू होने के बाद अब आपको स्‍टेशन पर उतरने के बाद होटल की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। भारतीय रेलवे ऐसी सर्विस सच में लाने वाली है। यह खबर खास तौर पर उन लोगों के ल‍िए बेहद काम की है जो अक्‍सर एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते हैं, और अपनी काम के चलते में होटल आद‍ि लेकर स्‍टे करते हैं।

मुंबई में स्लीपिंग पॉड सर्विस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर रेलवे के तरफ से यात्रियों के लिए स्लीपिंग पॉड की सुव‍िधा शुरू की गई है। मालूम हो इसके पहले 17 नवंबर 2021 को पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक पॉड होटल खोला गया था। जिसके बाद अब मुंबई में यह दूसरी स्लीपिंड पॉड सर्विस फैसेल‍िटी है।

किफायती स्टे का फायदा स्लीपिंग पॉड के बारे में रेलवे की ओर से बताया गया क‍ि ये पहल आरामदायक और किफायती स्टे का ऑप्‍शन देने के लिए की गई है। साथ ही इस स्‍लीप‍िंग पॉड की कुछ तस्‍वीरें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर भी की हैं। आपको बता दें स्लीपिंग पॉड्स यात्र‍ियों के रुकेने के लिए छोटे कमरे होते हैं। इन्‍हें कैप्सूल होटल भी कहते हैं।

पॉड होटल में होंगी ये सुविधाएं इन स्लीपिंग पॉड्स का किराया रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद वेटिंग रूम के मुकाबले कम होता है। उसके बावजूद यहां पर यात्र‍ियों को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाएं मिल जाती है। इनमें एयर कंडीशनर रूम में ठहरने की सुव‍िधा के साथ अन्य कई सुविधाएं जैसे मोबाइल फोन चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरकॉम, डीलक्स बाथरूम और टॉयलेट्स आदि की सुविधा भी शामिल है।

40 स्लीपिंग पॉड में से 30 सिंगल पॉड रेलवे की तरफ से नया स्लीपिंग पॉड होटल मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) की मेन लाइन पर वेटिंग रूम के पास खोला गया है। इसका नाम नमः स्लीपिंग पॉड है। रेलवे की तरफ से बताया गया क‍ि CSMT पर मौजूद इस स्लीपिंग पॉड्स में फ‍िलहाल 40 स्लीपिंग पॉड्स मौजूद हैं। इनमें 30 सिंगल पॉड्स, 6 डबल पॉड्स और 4 फैमली पॉड हैं।

Leave a Comment