PF खाता धारकों के लिए खुश खबरी, अब से पुरानी कंपनी के आगे नहीं जोड़ने होंगे हाथ पाँव

डेस्क : अगर आप भी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं तो आप भली-भांति जानते होंगे कि जब आप प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो कुछ पैसा आपकी कंपनी भरती है और कुछ पैसा आपकी तनख्वाह से कटता है जो पीएफ खाते में जमा हो जाता है। यह सुविधा ईपीएफओ के द्वारा दी गई है जिसके तहत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि जो भी लोग निजी कंपनियों में काम कर रहे हैं उनका भविष्य सुरक्षित रहे। इसके लिए हर महीने कुछ पैसा यूएएन नंबर के तहत उनके यूएएन अकाउंट पर जमा किया जाता है। ऐसे में सरकार इस पैसे पर ब्याज भी देती है।

हालांकि ब्याज़ सिर्फ उन लोगों को मिलता है जिनके पास ढाई लाख से ऊपर का अमाउंट हो। आपको बता दें कि पीएफ के पैसे से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या लोगों को लम्बे समय से आ रही थी। जब वह अपनी पुरानी कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में चले जाते थे तो वह खुद से डेट आफ एग्जिट नहीं लिख पाते थे। इसलिए उनको पुरानी कंपनी में जाना होता था। लेकिन, पुरानी कंपनी के लोग सही से बातचीत नहीं करते थे। ना ही कोई नंबर देते थे और मेल के द्वारा भी बातचीत कर पाना असंभव होता था, जिसके चलते काम कर रहे व्यक्ति को बहुत परेशानी होती थी। अब मोदी सरकार ने तरीकों को बदल दिया है और डेट ऑफ़ एग्जिट को खुद भी बदला जा सकता है। इसके लिए आपको जो करना होगा वह नीचे बताया गया है।

सबसे पहले आपको EPFO लिंक पर जाना होगा उसके बाद आपको मार्क एग्जिट पर क्लिक करना होगा। फिर आपको सिलेक्ट एंप्लॉयमेंट पर जाना होगा और अपना पीएफ अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको वहां पर डेट ऑफ एग्जिट की जगह खाली दिखेगी, वहां पर आप अपना डेट ऑफ एग्जिट भर दें और ओटीपी भी डाल दें। जब आप अपना डेट डाल दें तो आपकी डेट तुरंत अपडेट हो जाएगी। अगर, आपके अकाउंट में डेट आफ एग्जिट अप्रूव नहीं हुआ है तो आप अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं और ना ही पिछली कंपनी से अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसलिए इसको जल्द से जल्द करवाएं और समय रहते अपना पैसा निकलवा में।

Leave a Comment