JEE के रिजल्ट में इन छात्रों ने मारी बाज़ी, बिहार के लाल अनमोल कुमार बने स्‍टेट टॉपर, मिला 99.98 परसेंटाइल

डेस्क : एक समय ऐसा था जब जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए लोग सालों साल तैयारी करते थे और उनका नाम नहीं आता था। लेकिन, आज के समय में जेईई की तैयारी और जेईई की परीक्षा सालाना 4 बार होती है और अनेकों छात्र इसकी तैयारी करते हैं। बता दें की अब पहले सत्र का परिणाम घोषित किया जा चुका है जिसमें 99 परसेंटाइल अंक उत्तराखंड का हरप्रीत सिंह नाम का छात्र ला चुका है। अगर आप भी उनमें से एक है जिसने जी ई ई की परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं। बता दें कि देश में 6 छात्रों के सौ परसेंट नंबर आए हैं। ऐसे में दिल्ली से 2 छात्र हैं जिन्होंने टॉप 3 में अपना नाम दर्ज किया है। एक तेलंगाना की टॉपर है और एक उत्तर प्रदेश के टॉपर है।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके होम पेज पर ही वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा।
  • यहां पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी।
  • क्लिक करते ही रिजल्ट खुल जाएगा और आप इसको डाऊनलोड कर सकते हैं।

जेईई परीक्षा का पहला चरण अब खत्म हो चुका है और परिणाम सबके सामने है लेकिन अब दूसरे चरण की परीक्षा 3 जुलाई को होने जा रही है। इसमें वैसे छात्र परीक्षा दे पाएंगे जो पहले चरण में उत्तीर्ण हो चुके हैं। जेईई में में बिहार के अनमोल कुमार स्टेट टॉपर रहा है। उसे परीक्षा में 99.98 परसेंटाइल मिला है। टॉप करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं जो इस बार टॉप 6 में आए हैं सबसे पहले साकेत झा जो राजस्थान से हैं उसके बाद प्रवर कटारिया दिल्ली से फिर रिमझिम प्रबल दास दिल्ली से। गुरमीत सिंह चौथे नंबर पर है चंडीगढ़ से और पांचवें स्थान पर सिद्धार्थ मुखर्जी महाराष्ट्र से इसके बाद छठे स्थान पर अनंत कृष्णा दास है गुजरात से। बता दें कि दूसरी परीक्षा बी प्लैनिंग और बी आर्किटेक्चर की होती है। पहली परीक्षा बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की होती है जिसमें सबसे ज्यादा छात्र जाने की रूचि रखते हैं।

Leave a Comment