Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

बड़ी खबर : नेपाल में पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच जमकर ​​हुआ संघर्ष, भड़का उठा दंगा

डेस्क : पडोसी देश नेपाल के ललितपुर में श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन आदेशों की उपेक्षा करके पांच मंजिला इमारत के बराबर देवी रताओ मछींद्रनाथ (Ratao Machindranath) की प्रतिमा बना डाली। इसपर वहां पुलिस ने जब रोक लगानी चाही तो दंगा भड़क उठा।

सूत्रों के अनुसार नेपाल में श्रद्धालुओं ने एक धार्मिक उत्सव में भाग लेने के लिए सरकारी आदेशों को उल्लंघन किया और जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे पत्थर बरसाने लगे। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीतें तीन सितंबर को घटी है।

मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं ने रताओ मछिंद्रनाथ की पांच मंजिला इमारत के बराबर प्रतिमा बनाई थी। श्रद्धालु रथ निकालने पर आमादा हो गए थे जबकि पुलिस कोरोनावायरस के संक्रमण के डर से उन्हें ऐसा करने से मना कर रही थी। बस इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं और पुलिस के बिच हिंसक झड़प हो गयी है ।

यह प्रतिमा श्रद्धालुओं ने कई महीने पहले बना ली थी और कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने के डर से और सरकार के आदेश के चलते रथ यात्रा नहीं निकाल रहे थे। पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोकने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौंछारे छोड़ी।पुलिस के रोके जाने के बाद भी श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा नहीं रोकी और दोनों के बीच धीरे-धीरे संघर्ष बढ़ता चला गया। इस घटना के बाद ​ललितपुर में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

श्रद्धालुओं ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए।

ये भी पढ़ें   Odisha Train Accident: ओडिशा हादसे के बाद न बढ़ाएं फ्लाइट का किराया- एयरलाइंस को सरकार का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *