चीन के खिलाफ भारतीय कंपनियों ने मारी बाजी! दुनिया के मशहूर गारमेंट ब्रैंड ने दिए करोड़ों रुपये के ऑर्डर
डेस्क : भारत ने एक और नया झटका चीन को दे दिया है। दुनिया के सभी बड़े बैंड अब चीन (China) को छोड़ भारत की ओर अग्रसर होने लगे हैं। बीते कुछ महीनों में कई भारतीय कंपनियों (Indian Companies) को दुनिया के बड़े क्लॉथ ब्रैंड से करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में जर्मन ब्रांड मार्क पोलो ने अपने भारतीय वेंडर वारसॉ इंटरनेशनल को नया ऑर्डर दिया है।
वहीं, कार्टर ने भारतीय कंपनी एसपी अपेरल्स को मानव निर्मित फाइबर से कपड़े बनाने का ऑर्डर दिया है। भारतीय वेंडर वारसॉ इंटरनेशनल के प्रोपराइटर राजा शनमुगम ने बताया कि जब जर्मन ब्रांड मार्क पोलो ने जर्सी सप्लाई के लिए ऑर्डर दिया तो उन्होंने बताया कि ये हमें पता था कि यह ऑर्डर दूसरे ऑर्डर्स से अलग है। इससे पहले चीन में उनकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी मार्क पोलो को यह उत्पाद सप्लाई करती थी। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत बड़ा ऑर्डर है। यह हमारे और देश के लिए इम्तहान की तरह है। अगर हम इनका आर्डर पूरा करने में सक्षम रहे तो कई वैश्विक ब्रांड भारत आएंगे।
शनमुगम, तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख भी हैं। बकौल , मुझे इस सीजन में सोर्सिंग में 25% वृद्धि की उम्मीद है। शनमुगम ने बताया कि इस सीजन (आम तौर पर 1 सितंबर से शुरू होता है) में भारत को ग्लोबल ब्रांड्स से कई बड़े आर्डर मिलने की संभावना है। हम केवल यही चाहते हैं कि 6 महीने की मोरेटोरियम अवधि बढ़ाई जाए, क्योंकि हम फिर से पटरी पर लौटने के शुरुआती दौर में हैं। हमें सरकार की मदद की जरूरत है।’ड्रैगन’ के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
चीन छोड़कर भारत आने वाली कंपनियों को जापान देगा सब्सिडी
इसी तरह, कार्टर ने भारतीय कंपनी एसपी अपेरल्स को मानव निर्मित फाइबर से कपड़े बनाने का आर्डर दिया है। यह कंपनी ज्यादातर सप्लाई भारत से पूरा करने के मूड में है। कार्टर दुनिया के सबसे बड़े बेबी वियर ब्रांड में शामिल है। एसपी अपेरल्स के एमडी ने कहा कि यदि यह मौका मिलता है तो यह एक बहुत बड़ा अवसर है।