Indian Railways : 8 मार्च से चलेंगी 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

डेस्क : पूर्व मध्य रेल द्वारा फैसला लिया गया है कि बिहार की राजधानी पटना में आने वाले समय में 13 जोड़ी नई ट्रेन चलने वाली है। यह 13 जोड़ी मेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन होने वाली है जो आने वाले 8 मार्च से शुरू हो जाएंगी। इन ट्रेनों का किराया भी मेल एक्सप्रेस अनारक्षित ट्रेनों के किराए के बराबर ही रखा गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस वक्त अचानक से रेलयात्री बढ़ गए हैं और अतिरिक्त भीड़ होने के कारण कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है, जिसके चलते वह मानकों का पालन करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

8 मार्च से इन ट्रेनों का होगा परिचालन बिना किसी रुकावट के
03203/03204 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू,03275/03276 पटना-गया-पटना मेमू, 03269/03270 पटना-गया-पटना मेमू, 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू, 03231/03232 दानापुर-राजगीर-दानापुर मेमू, 03223/03224 फतुहा-राजगीर-फतुहा मेमू, 03283/03284 पटना-बरौनी-पटना मेमू, 03265/03266 पटना-जसीडीह-पटना मेमू, 03271/03272 पटना-इसलामपुर-पटना मेमू, 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू, 03277/03278 दानापुर-रघुनाथपुर-पटना मेमू, 05243/05244 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू, 03207/03208 बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू

बता दें कि हाल ही में रेलवे के द्वारा यह फैसला आया था कि प्लेटफार्म टिकट को 3 गुना महंगा कर दिया है जिसके चलते पहले प्लेटफार्म टिकट ₹10 का मिलता था अब टिकट 30 रूपए का मिलने लगा है, किसी राज्य में तो प्लेटफार्म टिकट ₹50 का कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ पैसा बनाने के चक्कर में है और वह लोगों से बेफिजूल की वसूली कर रही है लेकिन सरकार एवं रेल अधिकारियों का कहना है कि यह टिकट किराया इसलिए बढ़ाया गया है ताकि लोग स्टेशन आकर बेवजह की भीड़ ना बढ़ाएं।

भीड़ से कोरोना का ख़तरा बढ़ जाता है जिसके चलते लॉकडाउन की स्थिति फिर से बन सकती है। यह ट्रेन सभी यात्रियों के लिए सौगात हैं जो अलग-अलग दिशाओं से आते हैं बता दें कि इन सभी ट्रेनों का परिचालन 8 मार्च 2021 से शुरू हो जाएगा जिसमें यह ट्रेन पटना, बक्सर राजगीर, दानापुर, फतुहा, जीसीडी, बरौनी, इस्लामपुर, सहरसा, छपरा, समस्तीपुर, सोनपुर, रघुनाथपुर को जोड़ने जा रही है।

Leave a Comment