Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

Jio का सबसे सस्ता और फायदेमंद प्लान, 999 रूपए में चलेगा पूरे परिवार का मोबाइल खर्च- नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम सब फ्री

डेस्क : जियो कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नया पोस्टपेड प्लान लेकर आई है, जियो अपने ग्राहकों को फैमिली प्लान दे रही है ऐसे में जियो मात्र 999 रूपए में परिवार के 4 लोगों को बात करने की सुविधा से लेकर सभी तरह के सब्सक्रिप्शन दे रही है। यदि आपके घर में 4 लोग हैं तो आप जियो के इस प्लान से अपना मोबाइल खर्चा महीने भर के लिए आराम से चला सकते हैं।

जियो के 999 रूपए वाले प्लान में तीन सिम कार्ड ऑफर अलग से दिए जाते हैं, जिसमें आप 4 लोगों का खर्च आराम से चला सकते हैं। इस रिचार्ज को पोस्टपेड तरीके से बिल साइकिल के जरिए चलाया जा रहा है। जहां पर ग्राहक को 200GB हाई स्पीड इंटरनेट मिल रहा है, वही 500 जीबी डाटा रोलओवर दिया जा रहा है। यदि, आप 999 रूपए वाला प्लान लेते हैं तो आपको अमेज़न, प्राइम, डिजनी प्लस, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे सभी सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलते हैं वहीं यदि आप जियो न्यूज़, जिओ टीवी और अपने निजी जानकारी जियो क्लाउड पर रखना चाहते हैं तो उसकी मेंबरशिप भी आप ले सकते हैं।

यदि, आप जियो का पोस्टपेड प्लान ढूंढ रहे हैं तो बता दें कि जियो की तरफ से 1499 रूपए वाला पोस्टपेड प्लान ग्राहकों के लिए लाया गया है, जिसमें 300 जीबी डाटा स्पीड मिलेगी और 500 जीबी रोलोवर डाटा मिलेगा। इस प्लान को जियो ने फैमिली प्लान घोषित नहीं किया है। यहाँ पर किसी प्रकार का अतिरिक्त सिम कार्ड ऑफर भी नहीं मिलता है। इस रिचार्ज के माध्यम से आप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिजिटल प्लस, हॉटस्टार जैसे एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको जियो न्यूज़, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी खर्च नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें   Train Alert: सिकंदराबाद से बरौनी और जयपुर से शालीमार के बीच चलेगी वन-वे स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *