जानें बाजार में क्या है आज सोने और चांदी के भाव, जानें कुछ अन्य शहरों के भी रेट

डेस्क : बाजार में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं। वहीं चांदी के दाम प्रति किलो में हैं। बता दें कि 24 कैरेट सोने की कीमत 50935 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। वहीं यह रेट कल सुबह 50984 रुपये प्रति ग्राम था। वहीं सोना पिछले कारोबारी दिवस पर 51029 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 94 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

गौरतलब है कि इसके साथ ही आज चांदी का भाव 60881 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यह रेट कल सुबह 61203 प्रति किलो के स्तर पर खुला था। इस प्रकार चांदी के रेट में 322 रुपये की गिरावट देखी गई है। वहीं यह रेट पिछले कारोबारी दिन को 61806 रुपये प्रति किलो था। इस तरह चांदी के रेट में कल की तुलना में आज 925 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।

आपको बता दें कि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,265 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। हालांकि उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के तक पहुंच गया था।

Bangalore, 22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52100, Silver Price : Rs. 67000

Chandigarh, 22ct Gold : Rs. 47900, 24ct Gold : Rs. 52250, Silver Price : Rs. 61000

Chennai, 22ct Gold : Rs. 47850, 24ct Gold : Rs. 52200, Silver Price : Rs. 67000

Delhi, 22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52100, Silver Price : Rs. 61000

Lucknow, 22ct Gold : Rs. 47900, 24ct Gold : Rs. 52250, Silver Price : Rs. 61000

Mumbai, 22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52100, Silver Price : Rs. 61000

Leave a Comment