लीक हुई JioPhone Next की कीमत , सिर्फ 2500 से 3000 रुपये के बीच में खरीद सकेगा हर कोई

डेस्क : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम ने हाल ही में अपने एंड्राइड स्मार्टफोन को लेकर घोषणा की है कि वह सितंबर 2021 में अपना जिओ फोन नेक्स्ट लांच करेगी, बता दें कि लोगों ने इस जियो फोन की कीमत जानने की काफी उत्सुकता दिखाई है, जिसके बाद कई ऐनालिस्टों द्वारा सर्वे करने पर मालूम हुआ कि इस फोन की कीमत 2500 से 3000 रूपए के बीच हो सकती है।

फिलहाल इस कीमत पर किसी भी प्रकार से मुकेश अंबानी की कंपनी के अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि यह फोन बाजार में आते ही कई कंपनी जैसे माइक्रोमैक्स, लावा, रियल मी, रेडमी के सभी स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ ने गूगल से सांठगांठ की है। जिसके चलते इस मोबाइल में आपको गूगल के सारे एप्लीकेशन पहले से ही नजर आएंगे। एक डाटा के मुताबिक भारत में 85 करोड़ लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

दूसरी तरफ 55 करोड़ लोग इनमें से स्मार्टफोन चलाते हैं, बाकी बचे हुए 30 करोड़ लोग सिर्फ कीपैड वाला फोन इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन 30 करोड़ लोगों को जिओ कंपनी अपना जियो नेक्स्ट स्मार्टफोन बेचना चाहती है। यदि जियो कंपनी कामयाब हो जाती है तो वह 30 करोड़ नए उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ लेगी। यह जानकारी साइबरमीडिया रिसर्च के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment