महंगाई का जोरदार झटका! फिर से बढ़े घरेलू LPG Cylinder के दाम, जानिए – नया रेट…

डेस्क : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम लोगों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल के बाद अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

नई कीमत मंगलवार से लागू हो जाएगी। आपको बता दें की घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े हैं। अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है। बता दें कि अगर आप अब मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीदेंगे तो आपको 949.50 रुपये देने होंगे।

कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमत 976 रूपये हो गए है। लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है, वहीं बिहार के पटना में एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब आपको 1039.5 रुपये में मिलेगा, जो पहले 998 रुपये का था। मालूम हो की डीजल-पेट्रोल के दाम में भी लंबे समय के बाद एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की तेजी आई है। बढ़ी हुई कीमतें आज (मंगलवार) से लागू हो गई हैं।

Leave a Comment