गपागप मोमोस खाने की वजह से हुई शख्स की मौत- सिर्फ इतनी सी उम्र में छोड़ गया परिवार का साथ

डेस्क : आज की युवा पीढ़ी फास्ट फूड पर बहुत जोर देती है। सड़क के किनारे ठेले खोमचे पर बिक रहे बर्गर चाऊमीन और मोमोज आज की युवा पीढ़ी के पसंदीदा व्यंजनों में से एक है। लेकिन इससे जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है जिस से सावधान हो जाने की जरूरत है। कुछ दिन पहले दिल्ली के एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मोमोज खाने के कारण ही मृत्यु हो गई थी।

ऐसी पहली खबर आने के बाद चिकित्सकों की टीम ने जब जांच किया तो पाया कि जिस 50 वर्ष व्यक्त की मोमोज खाने के कारण मौत हुई थी उसके गले की नली में मोमोज फस गया था जिसके कारण उसका दम घुटने लगा और उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना को डॉक्टरों ने न्यूरोजेनिक कार्डियक अरेस्ट नाम दिया है। यह अजीबोगरीब केस आने के बाद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के विशेषज्ञों की टीम ने एडवाइजरी जारी करते हुए जताया है कि आप फास्ट फूड में जो कुछ भी खा रहे हैं उसे ध्यान से और चबाकर खाइए।

एम्स की तरफ से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि मोमोज मैदे से बना होता है और काफी चिकना होता है यदि मोमोज खाने वाला इंसान इसे चबाकर नहीं खाएगा और सीधा निकल लेगा तो ऐसा करने से उसकी जान को खतरा हो सकता है। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि एम्स के पास ही दक्षिणी दिल्ली के एक होटल में बीते दिनों 50 साल का व्यक्ति मोमोज खा रहा था, उसी समय वह अचानक से जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद जब डॉक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम की तो उन्हें उसके गले में मोमोज फंसा मिला। इसके साथ ही उसके पेट में अल्कोहल भी पाया गया, जिसके कारण डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि वह मोमोज खाते समय नशे में था।

डॉ अभिषेक यादव व एम्स में फॉरेंसिक विभाग में एक अतिरिक्त प्रोफेसर ने बताया कि मृत व्यक्ति ने मोमोज खाने के बजाय निगल लिया था और वह अग्नाशय में ना जाकर नली में ही फस गया जिसके कारण वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि यह पहला केस आ जाने के बाद युवा पीढ़ी को अपने खाने के तरीके में सुधार करना होगा और फास्ट फूड ध्यान से खाना होगा क्योंकि फास्ट फूड जितनी जल्दी तैयार होकर आपको मिल जाते हैं उतनी ही जल्दी आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।

Leave a Comment