अब लगेगा 4G smart मीटर- बिजली के बिल से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा

डेस्क : उत्तर प्रदेश में स्मार्ट बिजली के मीटर लगाने की शुरुआत हो रही है।ये आम मीटरों से काफी अलग हैं। घरों मे बिजली के मीटर को अपडेट किया जाएगा और उन्हें स्मार्ट मीटर बना दिया जाएगा।प्रदेश में 12 मीटर ऐसे हैं जो पुरानी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं और इन्हें ही स्मार्ट मीटर में बदल दिया जाएगा। उपभोक्ता परिषद की तरफ से इस मामले को लगातार उठाया जा रहा था जिसे देखते हुए अब यूपी पावर कारपोरेशन और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने स्मार्ट 4G प्रीपेड मीटर लगाने का आदेश दे दिए है।

4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर कैसे करेगा work : 4G प्रीपेड मीटर पोस्टपेड प्लान की तरह होता है। उत्तर प्रदेश में सरकार इन्हीं मीटर को लगा रही है। अगले महीने से ही ये प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।4G प्रीपेड मीटर के आने से बिजली का भुगतान समय पर होगा, जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करना होगा, अब बिजली बिल कम होगा, बिजली चोरी की समस्या भी नही होगी।

देश अब डिजिटल की तरफ काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार ने 4G स्मार्ट बिजली मीटर लगा के बिजली चोरी और अन्य घटनाओं से लोगों को निज़ात दिलाने के लिए एक सराहनीय कदम बढ़ाया है।

Leave a Comment