Indian Railway : अब 20Km यात्रा करने के लिए लें जेनरल टिकट, बुकिंग के नियमों में आया बड़ा बदलाव..

Indian Railway : रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। बदलने गए नियमों के तहत अन रिजव्र्ड टिकट बुकिंग (UTS) का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। आन मोबाइल एप के जरिए अब नन सब अरबन क्षेत्रो के स्टेशनों से 20 Km के दायरे में टिकट बुक हो सकती है। वहीं, सब अरबन एरिया में टिकट बुकिंग का दायरा बढ़ाकर 2 से 5 Km कर दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए यहां यह बताना बेहद जरूरी है कि कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई जैसे अरबन क्षेत्रों का स्टेशन और भागलपुर, बांका, जमालपुर, साहिबगंज सहित साहिबगंज-भागलपुर-किउल-पटना रेलखंड और भागलपुर-मंदारहिल-हंसडीहा सेक्शन के सभी स्टेशन नन सब अरबन क्षेत्रों की श्रेणी में आता है।

यह नियम इन रेलखंडों के स्टेशनों के लिए ही लागू हुआ है। इसलिए कि अरबन क्षेत्रो के स्टेशनों के लिए यह पहले से लागू है। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि नियमों में बदलाव किया गया है। पहले नन सब अरबन एरिया में 5Km के दायरे में ही टिकट बुक होता था। इसी तरह सब अरबन एरिया में टिकट बुकिंग का दायरा बढ़ाकर 2 से 5 Km कर दिया गया है।

Leave a Comment