अब ऐसे मिलेगा कैंसिल टिकट का रिफंड, IRCTC ने जारी किया पूरा प्रोसेस

डेस्क : भारत में करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को कई बार पर्सनल और प्रोफेशनल रीजन से टिकट कैंसिल करना पड़ता है। यात्रियों को भारतीय रेलवे से शिकायत रहती है कि चार्ट बनने के बाद अगर वो टिकट कैंसिल करते हैं तो उन्हें टिकट बुकिंग का पैसा रिफंड नहीं मिलेगा।

indian train one

ऐसे लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि यात्री अब अगर चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो उन्हें पूरा पैसा रिफंड मिलेगा। आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक यात्री अगर रेलवे को टिकट जमा रसीद जमा करते हैं तो उन्हें पूरा पैसा रिफंड दिया जाएगा।

indian train

क्या है पूरा प्रोसेस


  • अगर आप चार्ज बनने के बाद टिकट बुकिंग को कैंसिल करते हैं तो इसके लिए सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद आपके पास होम पेज खुलेगा और आप माई अकाउंट पर डाकर ट्रांजेक्शन मेन्यू पर जाएं।
  • ट्रांजेक्शन मेन्यू के खुलने के बाद आपके सामने टीडीआर का ऑप्शन खुलेगा।
  • टीडीआर में आपके सामने जिस यात्री ने टिकट बुक करवाया है उसकी सभी जानकारी निकलकर सामने आ जाएगा।
  • इसके बाद यहां आपके सामने टिकट पर दिया हुआ पीएनआर नंबर, कैप्टा और कैंसिलेशन नियम के बॉक्स पर क्लिक करें।
    अंत में आपको समिट बटन पर क्लिक करना है।
  • समिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपको ओटीपी भरना होगा।
  • इसके बाद साइट पर सत्यापित करना होगा और टिकट कैंसिल का ऑप्शन दिखने लगेगा।
  • जैसे ही आप ये सारी जानकारी भर देंगे आपके सामने रिफंड की राशि नजर आ जाएगी।

Leave a Comment