करवाचौथ पर पति ने पत्नी को उनके प्रेमी से खुशी-खुशी करवा दी शादी..

डेस्क : करवा चौथ से पहले पति ने पत्नी को एक अनोखा गिफ्ट दिया, जोकी वह उसे जिंदगीभर याद रहेगा. पति ने हार कर भी प्यार की बाजी जीत ली हैं. उसने कानूनी प्रक्रिया से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाकर और उसे खुशी-खुशी विदा कर दिया. साथ ही 7 जन्मों का वादा वापस ले लिया. यह अनोखी शादी बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज क्षेत्र के गनगनिया क्षेत्र में हुई.

4 बच्चों की मां पूजा को पड़ोस में रहने वाले छोटू से प्यार हो गया. दोनों घर से भाग गये. जब लौटकर आए तो पति ने दोनों की ग्रामीणों की मौजूदगी में ही शादी करवा दी. पति श्रवण ने कहा कि पत्नी जहां रहे खुश रहे, उसी में मेरी खुशी है. अपने बच्चे को मैं संभाल लूंगा. पत्नी पूजा ने कहा कि मैं प्रेम की दीवानी हूं, मैं सिर्फ और सिर्फ छोटू से ही प्यार करती हूं. उसी के साथ जिंदगी का गुजर-बसर करना चाहती हूं.

एक जानकारी के मुताबिक, गंनगानिया निवासी श्रवण कुमार की शादी वर्ष 2012 में बांका के फुल्लीडुमर की रहने वाली पूजा से हुयी थी. शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल में पूजा को पड़ोस में रहने वाले छोटू नाम के लड़के से प्यार हो गया. कई दफ़े ग्रामीणों ने पूजा को छोटू के साथ देखा भी था. धीरे-धीरे समय गुजरता गया. पूजा इसी बीच 4 बच्चों की मां भी बन गई. शुरुआत में श्रवण ने पूजा को काफी समझाया बुझाया लेकिन उस पर कोई भी असर नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *