एक बार फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका

Desk : महंगाई तो आसमान छू रही थी अब फिर से आम आदमी को एक और झटका मिला है. बता दें कि आज से रसोई गैस महंगी हो गई है. इसी के साथ पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 हजार रुपये के पार हो गई है. गौरतलब है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 8 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.

LPG Cylinder

गौरतलब है कि पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये तक पहुंच गया है. जिसके बाद रसोई में खाना पकाना काफी महंगा हो गया है.वहीं बता दें कि देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था. उस दौरान 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे. इसके साथ ही मई महीने में भी दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ चुके हैं.

lpg cylinder

दिल्ली में कीमतों की बढ़ोतरी के बाद एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये तक हो गया है. तो वहीं मुंबई में कीमत बढ़ने के बाद एलपीजी सिलेंडर 1002 रुपये का हो गया है. बता दें कि दिल्ली में कीमत बढ़ने के बाद कमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपये का हो गया है. मुंबई में कीमतों की बढ़ोतरी के बाद कमर्शियल सिलेंडर भी 2306 रुपये तक हो गया है.

LPG Cylinder

Leave a Comment