‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा PM मोदी का 70वां जन्मदिन : लोगों को मास्क और सैनिटाइजर मिलेगा रिटर्न गिफ्ट में

आगामी 17 सितंबर के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल के हो जाएंगे, इस खास दिन को भाजपा यादगार बनाना चाहती है । पीएम के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला भाजपा के दवारा किया गया है । कोरोना महामारी के चलते भाजपा इस दिन को भव्य तरीके से नहीं बल्कि सादगी से मनाने वाली है । इसी वजह से इस दिन लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और दवाइयां बनती जाएँगी ।

पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिवों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें पीएम के 70वें जन्मदिन के मौके पर 70 कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने का फैसला किया गया है। ये सभी कार्यक्रम बूथ और मंडल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया था । वह ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की आजादी के बाद पैदा हुए पहले प्रधान मंत्री बने। 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के पीएम बने, वो अभी वाराणसी से सांसद हैं।

भाजपा पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सरकार ने क्या-क्या काम किया है और कोरोना महामारी से कैसे इंडिया लड़ पाया है इसका ब्यौरा देगी । साथ ही , भारत को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला जाएगा। इन कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन किया जाएगा।

Leave a Comment