PNB दे रहा पूरे 15 लाख रुपये का फायदा आप की बेटी को

Sukanya Samriddhi yojna: पंजाब नेशनल बैंक लाया है खास स्कीम आपकी बेटी के लिए , जिसके जरिए आप अपनी बेटी को कुछ ही सालों में लखपति बना सकते हैं.इस सरकारी स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि स्कीम है. आपको अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट चुनने की जरूरत है.

21 साल तक मिलेगा ब्याज : इस स्कीम मे आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते हैं. आपके अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा कर सकते हैं, जबकि बेटी को 21 साल की उम्र तक ब्याज का पैसा मिलता रहेगा.

मिलेगा इतना ब्याज? इस समय सरकार इस स्कीम पर खाताधारकों को 7.6 दर से कंपाउंडिग ब्याज का फायदा दे रही है.कम निवेश में ज्यादा फायदा? इस योजना में आपको काम निवेश में ज्यादा फायदा मिलेगा यानी मात्र 250 रुपये का निवेश से लेकर अधिकतम 150,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.

आपको मिलेंगे 15 लाख? इस स्कीम में हर महीने सिर्फ 3000 रुपये का निवेश करते हैं । अगर आप 36000 रुपये लगाते हैं तो इस पर आपको 7.6 फीसदी कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलेगा. इस तरह से 21 साल तक यानी मेच्योरिटी होने तक आपकी यह रकम करीब 15,22,221 रुपये तक हो जाएगी.

  • सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत
  • स्कीम में आप शून्य साल से लेकर 10 साल तक की बच्चियों के लिए ही निवेश कर सकते हैं.
  • आप सिर्फ दो बच्चियों के लिए ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं.
  • इसमे एक और सुविधा दी जा रही है 18 साल की उम्र में बच्ची अपने जमा राशि का 50 प्रतिशत तक withdraw कर सकती है.

Leave a Comment