Lawrence Bishnoi को जल्द पंजाब लाएगी पुलिस, एनकाउंटर के डर से गैंगस्टर ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका

डेस्क : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसने ही मूसेवाला की हत्या कराई है। लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को बताया है कि हां, मैंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी। हालांकि एक दिन पहले ही उसके वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट से सुरक्षा मुहैया कराने की याचिका वापस ली थी. अब उसे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है.

बिश्नोई ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि पंजाब पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर कर सकती है. हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.गौरतलब है कि लॉरेस बिश्‍नोई जो इस समय तिहाड़ जेल में है, बता दें कि बिश्‍नोई को सिद्धू मूसे वाला मामले में पूछताछ के लिए जेल से बाहर ले जाया गया था। लेकिन उसने अभी तक असली हत्यारों का नाम नहीं लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुताबिक बिश्नोई ने हत्या के पीछे के अपने मकसद का भी खुलासा नहीं किया है। इतना ही नहीं वह मामले से जुड़े अन्य सवालों के जवाब देने से पीछे हट रहे हैं।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को मनसा जिले में कर दी गई थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को वारंट पर लिया था और उससे पूछताछ की थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद लॉरेंस ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। मालूम हो कि कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। 

Leave a Comment