सरिया की कीमत 7वें आसमान से धड़ाम! पहले से आधी हो गई कीमत, जानिए – ताजा रेट..

एक ओर जहां महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है तो वहीं लगातार बढ़ते सीमेंट, ईंट और सरिया के बढ़ते दामों ने आम आदमी को कर्ज के बढ़ते ब्याज तले दबा दिया है। लेकिन अब घर बनवाने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अपना घर बनाने के लिए सही समय का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली जिन प्रमुख सामग्रियों के भाव कुछ महीने पहले आसमान छू रहे थे।

वे अब नीचे आ गए हैं यानी कि काफी कम हो गए हैं. हालांकि अगर सरिये की ही बात करें तो पिछले दो-तीन महीने में इसके भावों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं लेकिन मौजूदा समय में इसके दाम आधे रह गए हैं. इस हफ्ते भी सरिया के दामों में 1,100 रुपये प्रति टन तक की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा सीमेंट से लेकर ईंट और बालू की भी कीमतों में गिरावट आई है.

आपको बता दें कि आजकल घर बनाने में अलग तरह की डिजाइन का इस्तेमाल होता है जिसके कारण सरिया, सीमेंट, बालू और गिट्टी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. आज कल घरों के निर्माण में फ्रेम स्ट्रक्चर का इस्तेमाल होता है. बता दें कि पुराने स्ट्रक्चर में पिलर, बीम आदि नहीं होते थे. इसके अलावा छत भी ढलाई वाले नहीं होते थे. अभी पिलर से लेकर बीम तक में और नींव से लेकर छत की ढलाई तक में सरिया सबसे जरूरी चीज है. इससे घर मजबूती मिलती है. हालांकि सरिया की कीमतों में आई कमी की मुख्य वजह यही है कि सरकार ने आसमान छूती महंगाई को कम करने के लिए डीजल और पेट्रोल पर टैक्स घटा दिया है। जिसके बाद दामों में ये गिरावट देखने को मिली है।

Leave a Comment