रेलवे अब अपने 5000 हजार रिक्त स्थानों पर करने जा रहा है सीधी भर्ती- जल्दी बहरे फॉर्म

डेस्क : उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NEFR) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर 30 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू की गई है।इस अभियान के माध्यम से नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में अप्रेंटिस के 5636 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये लोग कर सकते है आवेदन : रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल का relaxation मिलेगा। इसके अलावा उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। जिसमें, वेल्डर, मशीनिस्ट, फिटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, लाइनमैन, कारपेंटर, पेंटर, प्लंबर और मेसन सहित अन्य कई पद है।

अप्लाई की अंतिम तारीख : इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। nfr.indianrailways.gov.in पर 30 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment