Indian Railways : रेलवे ने फिर रद्द की 215 नई ट्रेनें, 24 जून को भी कैंसिल रहेंगी 130 ट्रेन..

डेस्क : वर्तमान में ट्रेन से यात्रा करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है। आज 175 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में यात्रा के लिए तैयार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। देश के कई हिस्सों ट्रेनें रद्द कर दिए गए हैं। वहीं इसका कारण तूफान, बाढ़ आदि बताए जा रहे हैं। वहीं बिहार से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के चलगे रद्द कर दिया गया है। ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ट्रेन की स्टेटस को चैक जरूर करें अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं।

आज 175 ट्रेनें रद्द, और इतने डाइवर्ट : आज यानी 24 जून को 175 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 15 ट्रेनों को डाइवर्ट किय्या जाएगा। वहीं 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल करने का फैसला लिया गया। इसमें शामिल ट्रेन नंबर 04133, 04430, 05053, 12511, 16526, 17230, 17645, 17646, 18478, 19168 और 22638 है। आइये डायवर्ट, रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की सूची देखने की आसान तरीके जानते हैं।

ऐसे चैक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • कैंसिल कर दिए गए ट्रेनों की सूची देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर दिए गए Exceptional Trains के विकल्प को चुने।
  • अब रद्द, पुनर्निर्धारित और डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची पर क्लिक करें।
  • इन प्रक्रियाओं के बाद आपको रद्द, पुनर्निर्धारित और डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगी।

Leave a Comment