दिवाली-छठ को लेकर रेलवे ने दी बड़ी सुविधा, 12 जोड़ी अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी..

डेस्क : दिवाली और छठ महापर्व पर घर लौटने वालों की ट्रेनों में अब भीड़ बढ़ गई। इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त 12 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया जाएगा

दिल्ली से दरभंगा के लिए हैं ट्रेन : गाड़ी संख्या 04004/03 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 22 और 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20PM बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 pm बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में दरभंगा से 18.20 pm बजे खुलकर अगले दिन 19.55 pm बजे दिल्ली पहुंचेगी । गाड़ी संख्या – 04006/05 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली 23 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20pm बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45pm बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा से 18.20pm बजे खुलकर अगले दिन 19.55pm बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 04052/51 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार 27 अक्टूबर को आनंद विहार से 15.25pm बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा से 19.00pm बजे खुलकर अगले दिन 20.10pm बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक यात्रा अब होगी आसान : गाड़ी संख्या- 04054/53 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 22 और 28 अक्टूबर को आनंद विहार से 12.00pm बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25am बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में मुजफ्फरपुर से 13.00pm बजे खुलकर अगले दिन 10.10am बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। – 04082/81 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 27 अक्टूबर को आनंद विहार से 12.00pm बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25am बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में मुजफ्फरपुर से 13.00pm बजे खुलकर अगले दिन 10.10am बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

Leave a Comment