Sahara India उपभोक्ता के लिए खुशखबरी! इस नंबर पर Call करने पर आपका पूरा पैसा मिल जाएगा..

डेस्क : एक समय में सबसे लोकप्रिय कंपनी रहे सहारा इंडिया (Sahara India) के निवेशकों को उदास रहना पर रहा है। कोई भी व्यक्ति बड़े ही कष्ट से भविष्य के लिए पैसा निवेश करता है, ताकि आने वाले समय में जीवन शुख में बीते।

Subrata Roy head of Sahara India family infected with covid 19 virus -  सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय कोविड-19 वायरस से संक्रमित

लेकिन सहारा के निवेशकों को आर्थिक सहारा मिलने के बजाय उनका मूल पैसा भी डूबता हुआ दिख रहा है। ऐसा कहा जाता है कि एक समय में सहारा इंडिया का नाम देश के सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार था। ऐसेमें भाड़ी संख्या में लोगों ने निवेश भी किया लेकिन कंपनी के कामकाज में पारदर्शिता न होने की वजह के अलावा वित्तीय अनियमितताओं के कारण लोगों का पैसा फंसा।

UP News: सहारा प्रमुख सुब्रत राय समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप | UP News Case filed against 18 people  including Sahara chief Subrata roy alleging

इन सब के बीच अब हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यह लोगों को राहत पहुचाने के दृश्टिकोण से झारखंड सरकार ने सुविधा दी है। इस हेल्पलाइन नंबर पर सहारा परिवार के अलावा अन्य वित्तीय कंपनियों और सहकारी संगठनों की धोखाधड़ी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। सरकार के इस पहल से निवेशकों के प्राण लौटे हैं। हेल्पलाइन नंबर 112 है।

Report in fraud case against 44 people including Subrata Roy in Unnao - फिर  मुश्किल में फंसे सहारा श्री, सुब्रत रॉय समेत 44 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

इसके नंबर पर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। झारखंड सरकार के इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिलने पर राज्य का वित्त विभाग सीआईडी ​​(आर्थिक अपराध शाखा, झारखंड) के सहायता से इस शिकायत की जांच कर इसके समाधान में मदद करेगा। बतादें कि 10 मार्च 2022 को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में विधायक नवीन जायसवाल ने झारखंड के करीब 2500 करोड़ लोगों के गैर-बैंकिंग कंपनियों में फंसे होने का मुद्दा उठाया।

Leave a Comment