Arun Govi को देखते ही नतमस्तक हो गई महिला, प्रभु राम समझ छूए चरण, वीडियो देखकर दिल खुश हो जायेगा..

डेस्क : 90 के दशक में जब रामायण (Ramayana) आयी तो लोगों को श्री राम की लीला इस तरह भाई कि अरुण गोविल (Arun Govil) में ही उन्हें प्रभु श्री राम नजर आने लगे थे. उस वक्त अरुण गोविल कहीं भी जाते तो लोग उनके कदमों में गिर जाते या फिर झुककर प्रणाम करते थे. लेकिन यह सालों पहले की बात थी. अब भला लोगों में वो मासूमियत कहां लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचे अभिनेता के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उनकी सालों पुरानी वो यादें फिर से जिंदा हो गयी और ये देख अरुण गोविल कुछ सकपका से गए.

जब नतमस्तक हुई एक महिला : हुआ ये कि हाल ही में अभिनेता अरुण गोविल एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां पर वो परिवार के साथ थे लेकिन अचानक से उन्हें एक कपल मिलता हैं जिनमें से महिला उनके आगे नतमस्तक हो जाती हैं. शायद वो अरुण गोविल में प्रभु श्री राम की ही छवि देख रही थीं लिहाजा वो झुमकर उन्हें प्रणाम करने लगीं और उनके पैर भी छूने लगीं. यह देखकर अरुण गोविल भी हैरान रह गए और सकपका से गए. आखिरकार उन्होंने महिला के साथ मौजूद उस शख्स को उन्हें उठाने के लिए कहा और फिर उनके साथ तस्वीर भी क्लिक करवायी. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो अब ये जमकर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर खूब टिप्पणी कर रहे हैं लोग : वहीं इस वीडियो देखने के बाद लोग इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कोई इसे अंधभक्ति भी बता रहा है जबकि कोई जनता को अशिक्षित बता रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अरुण गोविल की तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा किरदार निभाए कि लोग उन्हें ही साक्षात भगवान समझने लगे. 90 के दशक में जब रामानंद सागर की रामायण छोटे पर्दे पर आयी तो लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया. उस वक्त अरुण गोविल ने राम तो दीपिका चिखलिया ने माता सीता की भूमिका निभाई था और खूब तारीफ भी बटोरी. लॉकडाउन में रामायण का प्रसारण दोबारा से छोटे पर्दे पर किया गया जिसे भी खूब देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *